Most Popular “दर्द भरे शायरी” & Deeply Heart-touching 2.O

दिल के जज्बातों और टूटे ख्वाबों की जुबां है दर्द भरे शायरी। हमारा यह ब्लॉग उन अनकहे एहसासों का संग्रह है, जो दिल से निकले और सीधे दिल तक पहुंचते हैं। टूट दिल का दर्द बहुत ही गहरा होता है, यहां आपको टूटे दिल, अधूरी मोहब्बत, और गहरे जख्मों को बयां करती शायरियों का अनमोल खजाना मिलेगा। इस लेख के हर शब्दों में आपको आपके दर्द से जोड़ते हुए उसे बयां करने का सहारा देगा। अगर आप अपने जज्बातों को समझने और बयां करने की तलाश में हैं, तो यह ब्लॉग खास कर आपके लिए है, यह आपके दर्द को बांटने वाला हमसफर बनेगा। तो आइये देखते हैं दर्द भरे शायरी को।

Most Popular "दर्द भरे शायरी" & Deeply Heart-touching 2.O

दर्द भरे शायरी (प्यार करने वालों की दर्द भरी फिलिंग)

मैं लेखक अभिमन्यु कुमार आप सभी का स्वागत करता हूँ और उम्मीद करते हैं आप लोगों को हमारा शायरी अच्छा लगा हो। आपके टूट दिल की दर्द को बांटने के लिए आपका साथी बनेगा हमारा यह दर्द भरे शायरी। दिल की दर्द की गहराई को कोई दूसरा समझ नहीं पाता है यानी यह दर्द जिसको होता है सिर्फ उसी को पता होता है कि उसका दर्द कितना गहरा है।

मुश्किलें हर मोड़ पर है, जिन्दगी से मुँह मोड़ा तो नहीं करते, सामना करना होगा मुश्किलों का, सब कुछ भगवान पर छोड़ा तो नहीं करते।।

टूट कर समेटे हुए हैं खुद को, अगर बिखरे तो समेटने के लिए कोई मेरे इस जहान में नहीं।।

Most Popular "दर्द भरे शायरी" & Deeply Heart-touching 2.O

प्यार में असफलता मिली है, इस पर अपना जोर कहा, साथ छोड़ने को सब तैयार होते, साथ निभाने वाले लोग मेरे तकदीर में कहा।।

तेरी मासूमियत मेरी जान ले गयी, क्या शिकायत करूँ मैं किसी से, मेरे महबूब ने मुझे बर्बाद कर गई।।

बर्बादी के नाम से भी डर लगता था, प्यार के नाम पर हम बर्बाद किए गए, बेवफा आई थी बस बर्बाद ही करने मुझे।।

इश्क़ की सागर बहुत गहरा है, कहीं गम तो कहीं खुशी का ढ़ेर है, क्या कहूं मैं भी अपने नसीब का हाल, मुलाकातें तो हमने सिर्फ ग़मों से ही की है।।

Most Popular "दर्द भरे शायरी" & Deeply Heart-touching 2.O

दर्द एक नहीं अनेक हो गया है, पहले करिअर की चिंता थी, दुनिया ने प्यार के लिए भी चिंतित कर दिया।।

सुबह से शाम होने को चला, हम ना जाने किसकी तलाश कर रहा, आँखें ढूंढ तो रहीं है उन्हीं को है, ना जाने वो किसके अंग से लिपटी होगी।।

चाँद सी सूरत है, सोने जैसे दिल था, लगता था मुझे एक नूर मिली है, साहब उसी ने मेरे दिल की हालात को बर्बाद कर गई।।

दिल का दर्द बेज़ान नहीं है, दर्द भी ऐसा, ना खुद मिटता है, ना मुझे मिटने दे रहा है।।

Most Popular "दर्द भरे शायरी" & Deeply Heart-touching 2.O

दुःख बहुत पहले भी था, सब बर्दाश्त करने लायक था, आपके दिए दर्द तो मुझे जीने लायक ना छोड़ा है।।

हमारे इस लेख यानी दर्द भरे शायरी के इस आर्टिकल से जुड़ने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यावाद! जिंदगी चाहे कितनी भी मुश्किलों से भरी क्यूँ ना हो लेकिन जिंदगी तो जीना ही है। प्यार में सफलता मिलना या ना मिलना, यह सिर्फ आप पर ही निर्भर नहीं करता बल्कि सामने वाले पर भी पड़ता है। ऐसा नहीं है सब धोखाधड़ी ही करेगा पर इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि यह इंसान धोखाधड़ी नहीं करेगा। इसीलिए तो प्यार एक बहुत बड़ा चुनौती का सामना करवा रहा है।

दर्द भरे शायरी सिर्फ दर्द को व्यक्त नहीं करता बल्कि टूट दिल की भावना को भी व्यक्त करने की काम करता है। प्यार करने वालों की हर दर्द भरे गतिविधियों को व्यक्त करता है यह दर्द भरे शायरी। दर्द भरे शायरी एक प्रेमी के लिए उसके दर्द के साथी बन जाता है।

आप सभी का बहुत बहुत धन्यावाद! हमारे इस आर्टिकल से जुड़े के लिए, मैं उम्मीद करता हूँ आपको बहुत अच्छा लगा होगा, आपको कैसा लगा हमारा शायरी कृपया कर जरूर बताए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top