The Best “परेशान जिंदगी शायरी” With Your Sad Feelings 2.O

मैं लेखक अभिमन्यु कुमार आप सभी का स्वागत करता हूँ, अपने इस बेहद खास और बेहतरीन परेशान जिंदगी शायरी आर्टिकल में। यह शायरी बहुत ही खास है उन लोगों के लिए जो कहीं ना कहीं से हार गया है, जिन्दगी बहुत ही उतार चढ़ाव से भरा एक अनोखी सफर है। परेशान जिंदगी शायरी खास कर जिंदगी की परेशानी जैसे असफ़लता, टूटा दिल और कई सारे जिंदगी की परेशानियों को बयां करने की काम करती है। 

The Best “परेशान जिंदगी शायरी” With Your Sad Feelings 2.O

यह शायरी उन लोगों के लिए है जो अपनी ज़िंदगी की परेशानियों को शब्दों में ढालकर सुकून पाना चाहते हैं। अगर आपकी जिंदगी में भी दर्द और संघर्ष है तो यह परेशान जिंदगी शायरी आपके दिल की आवाज़ बनेगी। तो आइये देखते हैं इस बेहद खास और बेहतरीन परेशान जिंदगी शायरी को।

The Best “परेशान जिंदगी शायरी” With Sad Feelings:

The Best “परेशान जिंदगी शायरी” With Your Sad Feelings 2.O

मैं थक गया हूँ क्या? मुझे मैं खुद समझ नहीं रहा। जब से गम मिलना शुरू हुआ है, ये दिल के दर्द भी मेरे एक पल के लिए कभी कम नहीं हुआ है।।

सपनों की दुनिया में था, हकीकत में आ गया, जो चाहा था दिल ने, वो बस हाथों से फिसल गया, कुछ इस कदर टूटी हैं अब उम्मीदें, कि खुद को भी समझाना अब मुश्किल-सा हो गया।

The Best “परेशान जिंदगी शायरी” With Your Sad Feelings 2.O

ये प्यार, हमे इतना क्यूँ चुभने लगा, नाम अपनों के सुनकर भी मैं चिढ़ने लगा हूँ, सबने छोड़ दिया था साथ हमारा, अब सबसे दूर ही मैं रहने लगा हूँ।।

इश्क, मोहब्बत, सब नाम के हैं, बदनाम दुनिया झूठे प्यार से है, यह जानकर भी किया था प्यार मैं तुमसे, तुमने बदनाम दुनिया का मुझे प्रूफ दे दी।।

थक चुका हूँ मुस्कुराते-मुस्कुराते, अब दर्द भी हम पर ही हंसाने लगा है। जिसको अपना समझा था मैंने, वही हर बार मुझे आजमाने लगा है।।

The Best “परेशान जिंदगी शायरी” With Your Sad Feelings 2.O

ऐ ज़िंदगी, क्यों इतना तड़पाती है? हर खुशी के बदले ग़म क्यों लाती है? हमने तो तुझसे बस मोहब्बत ही की थी, फिर क्यों हर बार सज़ा मुझे दे जाती है?

दुनिया पागल समझती है मुझे, अब मैं इसको कैसे समझूँगा। दिल की दर्द कोई सहने की चीज है, यह बात मैं किस किस को समझूँगा।।

करिअर की परेशानी थी, साथ ही किसी से मोहब्बत कर बैठा, डूब गया अब कश्ती हमारा, शुरुआत डुबाने की है मेरी मोहब्बत ने किया।।

ज़ुल्म कहा किया किसी ने, बस किस्मत ने साथ छोड़ गई। सब मेरे बहुत मेरे अपने थे, वक़्त ने खराब कर मेरे वक़्त को सबसे है मुझे दूर कर दिए।।

Previous Post: The Best झूठा प्यार शायरी For Your Sad Feelings 2.O

परेशान जिंदगी शायरी उस दर्द, उलझन और संघर्ष को बयां करती है जो हर इंसान की ज़िंदगी में कभी न कभी आता है। यह शायरी उन गहरे जज़्बातों को शब्द देती है जिन्हें हम अक्सर महसूस तो करते हैं लेकिन कह नहीं पाते। चाहे वह टूटे हुए सपनों का दर्द हो, अपनों की बेरुखी हो या अकेलेपन का एहसास, हर शब्द और हर लाइन दिल के हालात को बयां करता है।

आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, और उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह परेशान जिंदगी शायरी पसंद आया होगा। वैसे तो आज के समय में भी कोई किसी का दर्द ले नहीं सकता, नहीं तो हम जरूर आप सभी के दर्द को बांट लेते। जिंदगी में परेशानी आती जाती रहती है, जैसा कि ग्रंथों में भी कहा गया है यह धरती एक कर्म भूमि है तो हर किसी को अपना कर्म करना ही है और उसका फल भी उसी को भोगना है। शायरी के माध्यम से हम आपके दर्द और परेशानी को हमेशा कम करने के लिए लाते रहते हैं।

आप आपना फीडबैक comment में जरूर शेयर करे ताकि आने वाले पोस्ट में आपके पसंद को और भी ध्यान में रखा जा सके। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top