Best & Famous “खतरनाक लव स्टोरी शायरी” For True Lovers 2.O

खतरनाक लव स्टोरी शायरी (Khatarnak love story shayari) हर आशिक की जान होती है। प्यार के हर एहसास को गहराई से महसूस करने मे इन शायरी का बहुत बड़ा योगदान रहता है। जिंदगी के हर शाम लवर्स अपने प्यार के लिए कुछ खास लाइन ढूंढते रहते हैं। खतरनाक लव स्टोरी शायरी एक ऐसी अनोखी तथा भावुक काव्य संग्रह है जो प्रेम, जुनून और दिल के टूटने की तीव्रता को दर्शाती है। इसमें प्यार की गहराइयों, दर्द और खतरों को शब्दों के माध्यम से बयां किया जाता है। यह शायरी उन कहानियों को जीवंत करती है, जहां प्रेम सिर्फ एक एहसास नहीं बल्कि एक चुनौती या कुर्बानी भी बन जाता है।

Best & Famous "खतरनाक लव स्टोरी शायरी" For True Lovers 2.O

खतरनाक लव स्टोरी शायरी (True Feelings Of Lovers)

मैं लेखक अभिमन्यु कुमार, आप सभी का स्वागत करता हूँ, आप सभी के लिए हम हमेशा कुछ अच्छी और खास शायरी हमेशा लाते रहते हैं और उम्मीद करते हैं आपको आज का हमारा यह खतरनाक लव स्टोरी शायरी भी आप सभी को अच्छा लगा हो। तो आइये दखते है कुछ खास और बेहतरीन खतरनाक लव स्टोरी शायरी को:

दिल में प्यार बहुत है, जिन्दगी में खास बहुत है, कैसे कहे मुझे प्यार नहीं है, आपसे बिछड़ने की जीते जी हालात नहीं है।।

चाहत हमारा गहरा है, मेरा प्यार भी हमेशा तेरा है, आदत कहो या प्यार इसे, जिन्दगी भर रहना है अब बस साथ तेरे।।

Microistry 20250315 114305 0000 1

जिंदगी की भरोसा नहीं, ना है भरोसा इस ज़माने का, कोई कभी बदले मगर बदल ना जाना तुम भी, ये मेरे जानेमन।।

जिस्म के भूखे नहीं हम, हमे तो बस तेरा प्यार चाहिए, तुम बस साथ रहना मेरे, तुम्हारे चाहते के बिना, बिना छुए ही तुम्हारे साथ पूरी जीवन बिता दे।।

>> यह भी जरूर पढ़ें: जिंदगी के दर्द भरे शायरी

ज़माना पराया है, कभी तुम मत होना, जब है जिंदगी मेरा, साथ मेरा तुम तब तक बस निभाना।।

हमने देखा है बदलती दुनिया को, कभी डर नहीं लगा किसी को खोने से, जबसे मिली हो तुम मुझे, जान निकलता है बस डर तुम्हारे कभी खोने से।।

Microistry 20250315 115355 0000

प्यार में धोखा देते होंगे लोग, हम उनमे नहीं आते, तुम लिखवा लो स्टाम्प पेपर पर, हम तो अपना ये जिन्दगी भी तेरे ही हवाले कर आए हैं।।

चल कुछ काम करे, दिल तेरे नाम करे, जो मरने तक साथ रहे, ऐसे रिश्तों का शुरुआत करे।।

भरोसा करता मैं तुझ पर हुँ, करता नहीं किसी औरों पर, छूट ना जाए साथ तेरा, डर रहता है दिल में पोरों पोर।।

दुःख दर्द सब गहरा है, मेरे सुकून का खजाना तेरा प्यार है, जब से तुम मेरे साथ हो, लगता है ये दुनिया की सारी खुशी अब हमारा है।।

Microistry 20250315 114350 0000 1

कमबख्त जिस्म की बात ना करो, रूह से रूह मिलानी है, प्यार सच्चा है हमारा, अब पूरी जिंदगी बस तेरे ही संग बितानी है।।

रूठे को हम मानते नहीं थे, भगवान ने मुझे हैं तुमसे मिलाया, रूठ तो जाती हो हर बात पर, मेरी जिंदगी चल रहीं हैं बस अब तुमको मानते मनाते।।

जिंदगी छोटी सी है और उसमे प्यार का भावना मानो एक गहरा सागर जितना है। जीवन बहुत मुश्किल होता है अगर प्यार ना हो तो, यह प्यार जीने की सबसे सुंदर कला है। खतरनाक लव स्टोरी शायरी भी कुछ ऐसा ही है, जो प्यार की भावना को प्रस्तुत करने और बढावा देने मे मदद करती है।

>> Love Story Shayari For True Lovers

जहां बात प्यार का हो तो इंसान खुद का भी नहीं सुनता, सुनता है तो बस अपने दिल का, खतरनाक लव स्टोरी शायरी भी कुछ ऐसा ही है। यह शायरी दुनिया की नहीं बल्कि सिर्फ प्यार करने वालों का सुनता है। यह सभी शायरी दो प्यार करने वालों के लिए खास है क्योंकि यह सभी लाइन बस प्यार से संबंधित हैं यानी प्यार के जर्नी से जुड़ा हुआ है। आपको हमारा शायरी कैसा लगा comment कर जरूर बताए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top