किसी की याद में दर्द भरी शायरी एक ऐसी भूमिका अदा करती है, जो टूटे रिश्ते की अच्छी और उदासी भरी यादो व्यान करता है। रिश्ते जब किसी से हम बनाते हैं तो उससे संबंधित कई यादें हमसे जुड़ जाती है, खास कर कुछ अच्छी यादें ऐसे होते हैं जो रिश्ते के टूटने पर भी याद आते रहती है। जिंदगी कई सारे यादों के समूह है जो हम अपने जिंदगी के चलते सफर में प्राप्त होती है।

किसी की याद में दर्द भरी शायरी की यही खासियत है कि जो रिश्ते टूट गया है या अब उस रिश्ते में दूरी आ गयी है, इसके लिए जो हम महसूस करते हैं उसी को व्यक्त करने का काम करती हैं ये शायरियां। तो आइये देखते किसी की याद में दर्द भरी शायरी का इस बेहतरीन संग्रह को।
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
यादों के बोझ तले दब रहे हैं हम, याद भी उसी के आते हैं, जिसे रोज भुलाना चाहे हैं हम।।
तेरी यादें दिल से निकालता ही नहीं, चाहे कोशिश कितनी भी क्यों ना करूँ, तुम्हें अपने दिल से निकलने की, तेरे अलावा कोई याद रहता ही नहीं।।

तेरे बगैर ये दिल कब तक जिंदा रहेगा, तेरी यादों में खोकर ही अब ये सुकून पाएगा।।
तेरी मासूमियत मेरी जान ले गयी, क्या शिकायत करूँ मैं किसी से, मेरे महबूब ने मुझे बर्बाद कर गई।।
दिल टूटा तो आवाज़ नहीं आया, साथ छुटा तो फिर वापस नहीं आई, कौन करे अब प्यार किसी से, सब तो रिश्ते बस अपने मतलब के लिए है बनाई।।

हर रात तुझसे मिलने का सपना देखा करता हूँ, तेरी यादों में ही अब जिंदा रहा करता हूँ।।
यादों के भीड़ में कोई हर रोज सताते हैं, मैं चाहता हूँ उसे भुलाने की, पर उनकी यादें एक पल के लिए भी ना दूर हो पाई।।
चाँद सी सूरत है, सोने जैसे दिल था, लगता था मुझे कोई खास मिले हैं, साहब उसी ने मेरे दिल की हालात को बर्बाद किए हैं।।
जब भी तन्हा होता हूँ, बस तुझे ही सोचता हूँ, तेरी यादों में ही खुद को खोया करता हूँ।।

मेरे दिल की हालात मैं खुद व्यान नहीं करता, जो जिंदगी से दूर हुए हैं, उसे भी अब तक मैं भुला नहीं पाया हैं।।
रूप देख मन मोहक था, साथ उसी का बेहद था, तोड़ दिया है दिल मेरा, मानो मेरा दिल नहीं वह शीशा था।।
दिल ने तुझे कभी भुलाया नहीं, तेरी यादों ने मुझे कभी रुलाया नहीं।
शायरी दिल के दर्द को कम करने का एक वरदान है, क्योंकि हम सीधे अपना दर्द किसी दूसरे से साझा नहीं कर पाते हैं, पर शायरी के माध्यम से हम कर पाते हैं। और जब हम किसी भी दुख या दर्द को किसी से साझा कर लेते हैं तो वह दुःख या दर्द कम हो जाती है। इसलिए किसी की याद में दर्द भरी शायरी बहुत खास हो जाती है उन लोगों के लिए जिन्होंने कोई अच्छा रिश्ता खो दिए हैं या उनके किसी अच्छे रिश्तों में दूरी आ गई है।
>> Previous Post: दर्द भरे शायरी For True Lovers
आज के इस दौर में कई लोगों का ब्रेकअप हो रहा है, कुछ छोटी-छोटी गलतफहमियां के बजह से टूट जाते हैं, तो कुछ लोगों का यह भी मानना है रिश्ते टूटने का बजह बेहतर का मिल जाना भी है। ऐसे में उन रिश्ते की यादे बहुत आती है, इसलिए इन लोगों के लिए भी “किसी की याद में दर्द भरी शायरी” के वरदान की तरह है। उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह शायरी संग्रह जो कि “किसी की याद में दर्द भरी शायरी” पर आधारित है आपको पसंद आया हो। आप comment कर जरूर बताएं आपको इनमे से कौन सी शायरी पसंद आई है। आप सभी का बहुत बहुत धन्यावाद! FOLLOW MY WRITER ON INSTA